AKT Blogging Tips In Hindi
नमस्कार
दोस्तों आज हम जानेंगे आखिर ब्लॉग्गिंग होता क्या हैं ब्लॉग्गिंग शुरू कैसे करते है और ब्लॉग्गिंग से हमें पैसा कब मिलना शुरू होता हैं?
तो आज हम ब्लॉग्गिंग के बारे में विस्तार से जानेंगे।
ब्लॉग्गिंग
क्या होता है?
दोस्तों
ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए हमें ऑनलाइन ब्लॉग क्रिएशन प्लेटफार्म पर एक ब्लॉग बनाना होगा, अगर हम 1 लाइन में ब्लॉग्गिंग को समझे तो ब्लॉग्गिंग के लिए Passion होना बहुत जरुरी होता हैं क्युकी जब हम एक ब्लॉग बनाते है तो हम ब्लॉग में अपना ज्ञान,अनुभव और अपने शब्द अन्य लोगो के सामने व्यक्त करते है। जैसे हम अपने ब्लॉग AKT TECH TIPS में अपना ज्ञान,अनुभव आपके साथ शेयर कर रहे है।
चलिए दोस्तों हम फ्री ब्लॉग बनाना सीखे
ब्लॉग बनाने के लिए हमें ऑनलाइन ब्लॉग क्रिएशन प्लेटफार्म के बारे में भी जानकारी होनी बहुत जरुरी हैं, अपने ज्ञान के अनुसार ही हम अपना ब्लॉग बनायेगे क्युकी जिस चीज का हमें अनुभव होगा वहीं तो हम औरो को बता और सीखा सकते हैं
फ्री में ब्लॉग बनाने के लिए कुछ जरुरी चीजे
1 – Blogging प्लेटफार्म
जैसे – Bloggger.com | Wordpress.com और भी कई सारे प्लेटफार्म हैं।
2 – Blog टॉपिक/Niches
कुछ लोकप्रिय Blog Topic और Ideas हिंदी में
जैसे – Technical ब्लॉग , Fashion ब्लॉग, Travel ब्लॉग, Food ब्लॉग, Business ब्लॉग, Movie ब्लोग्स, Product Review ब्लॉग,
News ब्लॉग,
Political ब्लॉग,
Sports ब्लोग्स, Passive Income ब्लॉग और
Online Marketing/Digital Marketing/Internet Marketing ब्लॉग जैसे अन्य कई सारे टॉपिक हैं।
3 – Theme/Template और Customization
ब्लॉग के लिए फ्री Theme कहाँ से मिलेगी और ब्लॉग और Theme Customize करना आप हमारी यूट्यूब वीडियो को देखकर कर सकते हैं।
4 – Logo
Free logo बनाने के लिए Canva.com एक अच्छी Website है, Canva पर हम अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा L0G0 बना सकते है।
5 – Favicon
Favicon भी हम फ्री में बड़ी आसानी से बना सकते है,
Free Favicon Generator/Maker Websites और Tools की मदद से।
6 – Content
कंटेंट की बात करे तो Content हमें आपने Mind से लिखना हैं कही से Copy - Paste नहीं करना है, हाँ हम दुसरो के Blog और Content को देखकर Ideas ले सकते हैं।
दोस्तों फ्री ब्लॉग बनाने के लिए हमें इन चीजों की जरुरत पड़ती हैं जो हमने ऊपर 👆🏻 बताया है, और यह सब आपको हमारे यूट्यूब चैनल User Name: youtube.com/akttechtips पर आसानी से मिल जायेगा।
आप हमारी इस वीडियो को देखकर blogger par blog बनाना सीख जायेंगे, वीडियो देखने के लिए URL पर क्लिक करे: -
Blogspot Par Free
Blog Banana Sikhe || AKT Blogging Guide -
https://www.youtube.com/watch?v=OnomvejJ7Zk
ब्लॉग्गिंग से हमें पैसा कब मिलना शुरू होता हैं?
दोस्तों
जैसा की पोस्ट के शुरुआती लाइन में हमने पढ़ा था की ब्लॉग्गिंग से हमें पैसा कब मिलना शुरू होता हैं? तो दोस्तों क्या हमें ब्लॉग्गिंग से पैसा मिलता है या ब्लॉग से या और किसी बात का पैसा Google Adsense हमें देता है। हमने ऐसे कई सारे Bloggers देखे हैं जो ब्लॉग्गिंग शुरू तो कर लेते है लेकिन ज्यादा दिन तक काम नहीं करते तो ऐसे में हम ब्लॉग से पैसे नहीं कमा सकते क्युकी जब हम ब्लॉग बनाते है तो हमें बहुत सी चीजों का ध्यान रक्खकार ब्लॉग बनाना होता हैं क्युकी ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए हमें Google Adsense का Approval लेना पड़ता है और गूगल अद्सेंसे का अप्रूवल मिलने के लिए हमें अद्सेंसे की Guidelines और Term & Condition का पालन करना होगा, अगर हमने गूगल अद्सेंसे के अनुसार अपने ब्लॉग पर काम किया तो हमें अप्रूवल भी जाता है,
Google AdSense Approval
मिलने के हमें कई फायदे है।
सबसे पहिली बात Google दुनिया की सबसे बड़ी Technology कंपनी में से एक हैं और AdSense Google का ही एक दूसरा Platform हैं जो हमें हमारे ब्लॉग पर Ads शो करने का Approval देता है
अब आप यह सोच रहे होंगे की Google Adsense हमें अपने ब्लॉग पर एड्स दिखने का पैसा देता हैं तो ऐसा बिलुकल नहीं होता, दोस्तों गूगल हमें तब पैसा देता हैं जब हमारे ब्लॉग पर दिखाए गए Ads पर क्लिक होता हैं जब कोई यूजर हमारे ब्लॉग पर विजिट करता है और ब्लॉग पर दिखने वाली Ads पर विजिट करता है तब अद्सेंसे से Earing होती हैं।
ब्लॉग से ज्यादा एअर्निंग कब होती हैं ।। ब्लॉग से ज्यादा पैसे कैसे कमाए

0 Comments