यह कहेना सही है की YouTube से
पैसे कमा सकते है लेकिन क्या सच में YouTube से
पैसे कामना आसान हैं तो जी हाँ दोस्तों YouTube से
पैसे कामना आसान भी है और अच्छा भी।
मैं आपको एक Example दूंगा जैसे किसी Government या प्राइवेट नौकरी करने के लिए हमें पहले पढाई करनी पड़ती है तैयारी करनी पड़ती हैं वैसे ही YouTube से पैसे कमाने के लिए हमें यूट्यूब के बारे में जानकारी होना जरुरी होता हैं। YouTube से पैसे कमाने की बात सोचने से लेकर पैसा कमा पाने तक के बीच बहुत सारी चीजे होती है जिनके बारे में हमें ज्ञान होना बहुत जरुरी हैं।
आजके समय 2021 में मैं आपको ऐसे कई YouTubers के
बारे में बता और दिखा सकता हूँ जो अपने यूट्यूब चैनल के जरिये लाखो रुपया महीने कमा रहे हैं|
Tech Category के यह कुछ YouTube Channel हैं
जो आज अपनी कड़ी मेहनत और लगन से लाखो रुपया कमा रहे हैं।
List Of Top
Five Popular YouTube Channels In India 2021.
तो ऐसे ही बहुत सारे चैनल हैं जो आज यूट्यूब के जरिये हजारो और लाखो रुपया कमा रहे।
चलिए बात करते हैं Youtube Se Paise kamane के
लिए हमें सबसे पहले क्या करना होगा।
तो दोस्तों सबसे पहले हमें अपने चैनल के लिए एक नाम और Topic सोचना होता हैं, हमारा Topic वही रहेगा जिसके बारे में आपको अच्छी जानकरी हो, उसके बाद हमें अपना चैनल बना लेना होगा, यूट्यूब चैनल हम अपने मोबाइल से भी बना सकते हैं, चैनल बनाने के बाद हमें अपने चैनल को Customize करना होता हैं Customization में हमें एक Logo, Channel Art और Description ऐड करना होगा, हमारे चैनल में हमें Social Media प्रोफाइल और ब्लॉग - वेबसाइट भी लिस्ट करने का Option मिलता हैं अगर हमारी सोशल मीडिया प्रोफाइल बानी हैं तो हम उनका लिंक अपने चैनल में जोड़ सकते है।
Channel Create और Customize होने के बाद की बात।
चैनल Ready होने के बाद हमें Content तैयार
करना होता हैं, Content बोले
तो वीडियो हाँ दोस्तों फिर हमें अपने चैनल पर वीडियो अपलोड करना होता हैं, वीडियो बनाने के भी कई तरीके होते हैं जैसे अगर हमें वीडियो में अपना फेस दिखाना हैं तो हमें Mic और Camera की जरुरत पड़ेगी वीडियो बनाने के लिए हम स्क्रीन रिकॉर्डर का भी इस्तिमाल कर सकते हैं स्क्रीन रिकॉर्डर की मदद से हम अपने चैनल के लिए वीडियो बना सकते हैं वोभी अपने मोबाइल और लैपटॉप मे। डियो में हम अपने टॉपिक से रिलेटेड जानकरी देंगे, वीडियो बनाने के बाद हम अपनी वीडियो हो कई सारे Video Editor Software के
माध्यम से Edit कर वीडियो के अपने हिसाब से बदलाव भी कर सकते हैं जैसे अगर हम वीडियो के बीच में कुछ जोड़ना या हटाना कहे तो यह Video Editor के
जरिये बड़ी आसानी से हो जाता है।
वीडियो एडिट करने के बाद हमें अपनी वीडियो से Related Title, Description, और
Tags लिखना होगा, इतना सब करने के बाद फिर अपने अपने यूट्यूब चैनल को लॉगिन करंगे और अपलोड वाले बटन पर जाकर अपने वीडियो सलेक्ट करेंगे और फिर Title, Description, और
Tags वाले ऑप्शन में अपने जरिये लिखे गए कंटेंट को डालेंगे और वीडियो Publish कर
देंग। तो दोस्तों इस तरह से हमें लगातार अपने चैनल पर वीडियो अपलोड करते रहना पड़ेग।
अब बात करेंगे की Youtube Se Paise Kab Aana Suru Hota है?
दोस्तों अगर हम बात करे YouTube Earning की
तो यूट्यूब से पैसे तब आना शुरू होता हैं जब हमारा चैनल monetize होता
हैं अब आप सोच रहे होंगे की Channel Monetize Kab Hota Hai? तो
दोस्तों मैं बता दू की अगर एक साल में हमारे चैनल पर 1K Subscribers और
4000 घंटे Watch Time पूरा हो जाता हैं तो हमारे चैनल पर Monetization Enable हो
जाता हैं और यूट्यूब हमारी वीडियो को मोनेटाइज करता हैं और वीडियो पर ads दिखता है।
दोस्तों अब बात करेंगे की यूट्यूब से हमें किस बात का पैसा मिलता हैं?
1 - क्या चैनल बनाने का पैसा मिलता हैं?
2 - क्या वीडियो बनाने का पैसा मिलता हैं?
तो नहीं दोस्तों यूट्यूब हमें ना चैनल बनाने का पैसा देता हैं और नाही वीडियो बनाने का पैसा देता हैं दोस्तों यूट्यूब हमें Advertisement का पैसा देता हैं जो ads महारी वीडियो पर दिखता हैं और हमारी Audience, Viewers ads को देखती हमें उसका पैसा मिलता है।

0 Comments