नमस्कार दोस्तों, AKT Tech Tips ब्लॉग पोस्ट में आपका स्वागत है।
क्या आप ये जानना कहते है की Google AdSense से पैसे कैसे कमाया जाता है, आप अगर ऑनलाइन पैसे कामना कहते है तो ये जानकारी आपके लिए बहुत बढ़िया साबित होने वाली है। इसमें मै आपको बताऊंगा की हम कैसे Google AdSense से पैसे कमा सकते है और उसकी क्या प्रकिरिया है।
AdSense के जरिये पैसे कमाना बहुत लोगो का सपना होता है आजके समय में हजारो लोग अद्सेंसे से पैसे कमाने का प्रयाश भी कर रहे है और बहुत लोग online काम करके अद्सेंसे से अच्छा खासा पैसा कमा ही रहे है।
इस लेख में हम डिटेल में जानेंगे की कैसे अद्सेंसे से पैसे कमा सकते है।
Google AdSense क्या है और इससे पैसे कैसे कमाया जाता सकता है।
AdSense, Google की एक फ्री सर्विस है, जिसमें कंटेंट पब्लिशर्स अपने कंटेंट को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते है। Google AdSense से पैसे कमाने के लिए कोई Blog, Website और YouTube चैनल होना चाइये, मतलन हम कह सकते है की कोई भी ऑनलाइन प्लेटफार्म होना चाइये हमारे पास।
| online earning tips |
ऑनलाइन पैसे कमाने की Google AdSense हमेसा से लोगो की पहेली पसंद रहा है और इसका यह भी कारन है की इसको इस्तमाल करना, मैनेज करना बहुत आसान होता है और सबसे अच्छी बात यह है जो AdSense में income होती है वो हमें 100$ होते ही टाइम पर मिल जाती है और किसी फर्जीवाड़े का भी कोई खतरा नहीं।
Google AdSense से पैसे कमाने के लिए क्या करना पड़ता है?
अद्सेंसे के जरिये पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास कोई online platform पर आपके जरिये बना ब्लॉग, वेबसाइट या यूट्यूब चैनल होना जरुरी है, जिसपर आप AdSense की मदद से पैसे कमाएंगे, तो सबसे पहले अपना ब्लॉग, वेबसाइट या फिर यूट्यूब चैनल बनाये।
ब्लॉग, वेबसाइट या यूट्यूब चैनल बनाने के बाद गूगल अद्सेंसे अकाउंट बनाये और फिर के लिए अप्लाई करें, जब अद्सेंसे अकाउंट अप्रूवल हो जायेगा तो आप अद्सेंसे में Ads Code generate करके और अपने ब्लॉग में जहा भी आप Ads शो करवाना कहते है वहा Code Past करे, फिर आपके ब्लॉग में Ads दिखेंगे तो जो भी visitor आपके ब्लॉग पर आएंगे वो अगर Ad पर क्लिक करेंगे तो उससे आपकी इनकम होगी, और हाँ जितने ज्यादा साइट पर विजिटर उतनी ही ज्यादा इनकम होती है गूगल अद्सेंसे करे जरिये।
लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है,
अगर आप ये सोच रहे है की यह बहुत आसान है और इसमें जल्दी ही बहुत सारा पैसा कमा सकते है तो आप गलत सोच रहे है क्यू की ये कोई जल्दी आमिर बनने का तरीका नहीं है। अगर आपको पैसे कामना है तो आपको काम तो करना पड़ेगा..
अगर आप सोच रहे है की में अपने ब्लॉग पर ad लगा कर अपने friends या relative से कहदूँगा की वो ads पर क्लिक करे तो इससे आपका अद्सेंसे अकाउंट ब्लॉक हो सकता है, तो ऐसा करने का बिलकुल न सोचे, अगर एक बार google AdSense disable हो गया तो उसको वापस पाना बहुत मुश्किल होता है। तो ऐसा बिलकुल भी ना करे।
अब मै आपको तीन ऐसे ऑनलाइन एअर्निंग प्लेटफार्म के बारे में बताऊंगा जिनके जरिये आप अद्सेंसे से पैसे कमा सकते है, जो फ्री भी है और अगर आप थोड़ा investment कर सकते है तो और ज्यादा भी अच्छा है, अगर इन्वेस्टमेंट नहीं कर सकते या नहीं करना चाहते तो भी कोई दिक्कत नहीं है और अगर आप सुरुवाती है तो मै भी यही suggest की फ्री से ही शुरू करे।
1: Blogger - ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग बनाये
| Blog Banana Sikhe Hindi Me |
हमने जो वीडियो का URL दिया है उसपर क्लिक करके आप ब्लॉग बनाना सिख सकते है
ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनाये? ब्लॉग बनाना सीखे : - https://youtu.be/OnomvejJ7Zk
2: WordPress - वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाये
WordPress भी एक ब्लॉग क्रिएशन प्लेटफार्म है, जिसकी मदद से आप अपना ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते है। ऐसा कहा जाता है की दुनिया में जितनी भी वेबसाइट बानी है उसमे से 21% वेबसाइट WordPress पर ही बानी है।
| wordpress me blog banana sikhe hindi me |
लेकिन अगर WordPress ब्लॉग पर गूगल अद्सेंसे का अप्रूवल लेने के लिए आपको एक डोमेन और होस्टिंग खरीदना पड़ता है, जो जिसे आप https://in.godaddy.com/ से खरीद सकते है।
Godaddy Se Domain Kaise Kharide?
Godaddy से Domain ख़रीदना और साइट में जोड़ना सिखने के किये निचे दिए गए URL पर क्लिक करे: -
यहाँ क्लिक करे - https://youtu.be/HsRtyYovhN4
Wordpress par blog kaise banaye 2022?
वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाना सिखने के लिंक पर विजिट करे: - https://youtu.be/qTwjSIjamOE
3: YouTube - यूट्यूब पर चैनल बनाये
यूट्यूब भी गूगल का ही platform है और ये भी बिलकुल Free है और यूट्यूब एक वीडियो सबमिशन website/app है जिसपर आप वीडियो अपलोड कर सकते है और दुसरो के जरिये अपलोड की गई वीडियो देख भी सकते है।
| youtube channel banana sikhe in hindi |
यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके, चैनल को गूगल अद्सेंसे से मोनेटाइज करवाना पड़ता है फिर वीडियो के ऊपर Ads आते है और उससे हमारी इनकम होती है। गर आपका ब्लॉग है तो आपको अप्लाई करने के पहले कुछ बाते है जो ध्यान में रखनी है और उसके बाद ही अप्लाई करना है अद्सेंसे अकाउंट के लिए।
अगर आपको नहीं पता यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाते है तो हमारी यह वीडियो देखकर सिख सकते है।
AdSense apply करने से पहले ब्लॉग में क्या Kya करना पड़ता है उसके बारे में जानकरी
गूगल अद्सेंसे अप्रूवल लेने के किये आपको Google AdSense के Guidelines को फॉलो करके ही ब्लॉग, साइट और चैनल बनाये नहीं तो अप्रूवल मिलने में भी दिक्कत हो सकती है।
Google Adsense की Income कैसे बढ़ाये?
अगर आपने सब कुछ सही से किया और आपके अद्सेंसे के Ads भी दिखने लगे तो फिर आपको अपनी इनकम बढ़ाने पर फोकस करना है, उसके लिए आपको high quality post लिखना होगा और उसमे हाई CPC Keywords का उपयोग करे..
अगर आपका ब्लॉग है तो आप ब्लॉग में सर्च के लिए गूगल कस्टम सर्च का इस्तिमाल करे और उसमे आप AdSense के Ads इनेबल करके अपनी अद्सेंसे की Income बड़ा सकते है।
Friends ये जानकारी गूगल अद्सेंसे की आपको क्लियर हो गई होगी की आखिर अद्सेंसे है क्या और इससे आप कैसे पैसे कमा सकते है, अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में पूछ सकते है।
Search Query: -
google adsense kya hai || google adsense kya hai in hindi || गूगल ऐडसेंस अकाउंट कैसे बनाएं || google adsense se paise kaise kamaye || google adsense se paise kaise kamaye in hindi || online earning tips || google adsense ke bare mein jankari || गूगल ऐडसेंस से पैसे कैसे कमाए || blogger par blog kaise banaye || youtube channel kaise banaye in hindi || wordpress me blog kaise banaye 2022 || AKT tech tips || AKT blogging tips hindi me
0 Comments